घर के कमरे में एक ही रस्सी पर झूलते मिले दोनों के शव, परिवार में रविवार को होनी थी शादी
झज्जर, Super Haryana News : गांव बिरधाना में बेटे की बेरोजगारी से परेशान एक वृद्ध दंपति द्वारा बीती रात एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्रात:काल घर के दरवाजे खुले देख पड़ोस की ही महिला ने पति-पत्नी को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा और सूचना परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि मृतक के भाई बनीसिंह ने कहा है कि उसका भाई 60 वर्षीय शुभाराम पुत्र चंदगीराम व उसकी 55 वर्षीय पत्नी निर्मला पत्नी शुभाराम बेटे अनिल उर्फ मोनू की बेरोजगारी से परेशान थे। परेशानी के चलते बीती रात शुभाराम व निर्मला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोपहर शव पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिये।
जांच में मिला है आत्महत्या का मामला : पुलिस जांच अधिकारी
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि 174 की कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम के उपरांत शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया। एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि केवल गर्दन पर रस्सी का निशान मिला है। जांच में आत्महत्या का मामला ही सामने आया है। शुभाराम व उसकी पत्नी निर्मला द्वारा बेटे की बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात बयान में मृतक के भाई बनीसिंह ने कही है। मामले की जांच जारी है।
लडक़ी की शादी की तैयारियों में लगा था परिवार, फीकी पड़ी विवाह की खुशियां
वृद्ध दंपति के परिवार में रविवार को लडक़ी की शादी तय है। श्निवार को ही परिवार लगन लेकर गया था और घर में बेटी की शादी के मंगल गीत गाए जा रहे थे। दो दिन पूर्व शादी व रविवार को बारात आगमन को देखते हुए कढ़ाई भी चढ़ गई थी। खुशी से पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था। लेकिन रविवार को बड़े सवेरे वृद्ध दंपति द्वारा रात्रि में आत्महत्या किए जाने की खबर ने शादी की खुशियों को ग्रहण लगा दिया और मंगल गीत व शहनाई की धून शांत हो गई। लडक़े के घर भी घटना की सूचना दी गई। ताकि बारात बिना गाजे-बाजे के साथ आए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्ध दंपति के परिवार में रविवार को लडक़ी की शादी होनी है, वृद्ध दंपति की मौत से शादी की खुशियों को ग्रहण लग गया है और कई सवाल दंपति की आत्महत्या से खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार शुभाराम साधारण किसान था और गांव में करीब 4 एकड़ का किसान होने के कारण आर्थिक दृष्टि से ज्यादा कमजोर नहीं था और सम्मान के साथ सामान्य जीवन जीता था। लेकिन बेटे अनिल व उसकी मनमानियों को लेकर परेशान रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि आमतौर पर शुभाराम व उसकी पत्नी निर्मला प्रात: करीब 7 बजे नींद से उठते थे और उसके बाद ही घर का दरवाजा खुलता था। मृतक दंपति के दो बेटियों व एक बेटा है। बेटियों की शादी पहले ही हो चुकी है और बेटा बेरोजगार व अविवाहित है। ग्रामीणों के अनुसार बेटे के व्यवहार व मनमानी से दंपति खासतौर से चिंतित थे और पिछले चार-पांच दिन से बेटा भी घर से कहीं बाहर गया हुआ था।
यूं पता लगा वृद्ध दंपति की आत्महत्या का
रविवार को बड़े सवेरे घर से पशुओं का चारा डालने गई पड़ोस की महिला मुकेश ने शुभाराम के घर का दरवाजा प्रात: सवा 5 बजे खुला देखा और जैसे ही वह आवाज लगा कर घर में अंदर गई तो पति-पत्नी एक ही राशि पर फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। जिसकी सूचना परिवार को दी।